MSSC: महिला सम्मान बचत पत्र योजना में मिलता है अच्छा रिटर्न, आज ही कर दें निवेश
इंटरनेट डेस्क। बहुुत सी महिलाएं अपने भविष्य को बेहतर तरीके से जीने के लिए किसी स्कीम में निवेश करती हैं। आज हम आपको महिला सम्मान बचत पत्र योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। सरकार की ओर से महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली खास स्कीम में दो साल तक पैसा जमा रखना पड़ता है।
इस अवधि के बाद निवेशक को ब्याज और मूलधन के साथ पूरी रकम वापस मिल जाती है। सरकार की इस योजना में अभी 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है। इस सरकारी स्कीम में 50,000, 1,00,000 और 2,00,000 रुपए का निवेश महिलाएं कर सकती हैं।
अगर आप इस स्कीम में पचास हजार का निवेश दो साल के लिए करती है तो 7.5 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से इस अवधि के समाप्त होने पर आपको 8,011 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे। दो साल बाद इस प्रकार से आपको कुल 58,011 रुपए की रकम मिलेगी।
PC: sachkahoon