Mother's Day celebrations: लॉक डाउन के चलते ऐसे मनाएं घर पर Mother's Day
अपनी मां से दूर हैं और चाहकर भी मां से इस खास दिन पर मिल नहीं सकते लेकिन वे चाहें तो दूर रहकर भी इस खास दिन पर मां को खुशियां दे सकते हैं और उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि हम घर पर रहकर किस तरह 9 मई यानी मदर्स डे को सेलेब्रेट कर सकते हैं -
मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए अपनी मां के लिए स्पेशल बेड टी का प्लान करें और उसके बाद उनकी पसंद का ब्रेकफास्ट बनाएं.
अगर वो लॉन्ड्री के लिए जाएं तो उससे पहले ही सारे कपड़े वॉशिंग मशीन में डालकर सूखने डाल लें. इस तरह उन्हें आज के लिए क्वीन ऑफ द हाउस की उपाधी दें. घर में सभी साथ एन्जॉय करें.
अगर आप मां से दूर हैं तो उनके लिए आप केक या कार्ड भेज सकते हैं. यह तोहफा उन्हें आपकी याद दिलाएगा और वे स्पेशल महसूस करेंगी.
दिन को खास बनाने के लिए आप अपनी मां के साथ बैठकर टीवी पर उनकी पसंद की कोई फिल्म, वेब सीरीज या सीरियल देख सकते हैं.