मां बमलेश्वरी शक्तिपीठ में देवी मां के भक्त मिर्च से करते हैं हवन, जानिए क्यों ?
भारत एक रहस्यमयी देश है। यहां की विविधतता में ही एकता मौजूद है। विश्व का यह एक मात्र ऐसा देश हैं, जहां सबसे ज्यादा मंदिर मौजूद हैं। इन अद्भुत मंदिरों की वजह से ही भारत को दुनिया में एक अलग ही दर्जा प्राप्त है। आज हम आपको एक ऐसे अनोखे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां हवन के दौरान लाल मिर्च का इस्तेमाल किया जाता हैै। जी हां, यह खबर सौ फीसदी सच है।
बता दें कि हिंदू धर्म में मां दुर्गा के 51 शक्तिपीठ हैं, इनमें से छत्तीसगढ़ में मौजूद डोंगरगढ़ मंदिर भी एक माना जाता है। मां बमलेश्वरी का यह मंदिर बहुत विख्यात है, मां के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को हजार से भी ज्यादा सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। वैसे तो इस मंदिर में पूरे वर्ष श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है, लेकिन नवरात्र में यहां का नजारा देखते ही बनता है।
बता दें कि मां बमलेश्वरी मंदिर में हवन की विधि बहुत अनोखी है, दरअसल हवन सामग्री में लाल मिर्च का उपयोग किया जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों किया जाता है। यहां की प्रचलित मान्यता है कि व्यक्ति के सभी शत्रुओं का नाश करने के लिए लाल मिर्च से हवन किया जाता है।