Health:मात्र 1 घंटे में सामने आएगी मंकीपॉक्स की जांच रिपोर्ट, तैयार हुए किट
देश और दुनिया में अब मंकीपॉक्स का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है जिसे लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी सामने आ रही है कि अब एक ऐसा किट तैयार कर लिया गया है जिसके चलते मंकीपॉक्स के संक्रमण की जांच की रिपोर्ट मात्र 50 मिनट में ही निकाली जा सकेगी।
पिछले कुछ दिनों से लगातार मंकीपॉक्स के संक्रमित मरीज दुनिया भर से सामने आ रहे हैं जिसे लेकर हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा इसे लेकर दुनियाभर में अलर्ट जारी कर दिए गए हैं। वहीं से लेकर भारत में भी सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। और इसे लेकर अब देशभर के कोविड-19 के लिए तैयार किए गए अस्पतालों में 10 बेड मंकीपॉक्स के लिए रिजर्व करने की बात की जा रही है।
वही आपको बता दें कि मंकीपॉक्स के मामले लगातार सामने आ रहे हैं भारत में इसकी शुरुआत केरल राज्य से हुई थी और उसके बाद तो लगातार मामले केरल राज्य से सामने आए जिसके बाद अब एक मामला दिल्ली से भी सामने आया है।
आपको बता दें कि दुनिया भर के अलग-अलग देशों से लगातार कोविड-19 के संक्रमण के कम होने के साथ-साथ मंकीपॉक्स के संक्रमण की खबरें सामने आ रही है।