pc: abplive

आजकल हर छोटी से लेकर बड़ी पेमेंट घर बैठे ही की जा सकती है और इसमें बस कुछ ही सेकंड लगते हैं। यह सब यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के जरिए हो रहा है।

यूपीआई ने भारत में लाखों लोगों को आसान भुगतान की सुविधा के साथ-साथ नकदी निकालने का विकल्प भी प्रदान किया है।

आने वाले दिनों में लोग यूपीआई के जरिए भी पैसे जमा कर सकेंगे. यानी बैंक जाने का झंझट पूरी तरह खत्म हो जाएगा.

pc: abplive

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से यूपीआई के जरिए कैश डिपॉजिट की सुविधा देने की तैयारी चल रही है।

अब तक, आप थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए एटीएम से पैसे निकाल सकते थे, यानी आप बिना एटीएम के भी पैसे निकाल सकते थे। अब इसी तरह आप भी अपने खाते में पैसे जमा कर सकेंगे.

pc: abplive

आने वाले सालों में एटीएम से जुड़े सभी लेन-देन आपके फोन से ही संभव हो सकेंगे। UPI के जरिए आप बैंकिंग का हर काम कर सकते हैं.

वर्तमान में UPI का उपयोग भारत और कई अन्य देशों में किया जा रहा है। हर छोटी से लेकर बड़ी दुकान तक में यूपीआई से पेमेंट हो रहा है.

Related News