Mobile Tricks- इस आसान तरीके से आप अपना फोन का कवर आसानी से साफ कर सकते हैं, यहां से जानिए
अगर मैं आपसे कहूं की आप 1 घंटा अपना फोन छोड़ दीजिए, तो आपको शायद यह मंजूर नहीं होगा, क्योंकि अब यह जीवन का बहुत ही बड़ा हिस्सा हो गया है, अपने को आप हमेशा अपने हाथ या पॉकेट में रखते हैं और इसके उपर कवर भी लगातें हैं, लेकिन हाथ में रहने से आपके फोन का कवर गंधा और मेला हो जाता हैं, जो बहुत ही महंगा आता हैं
ऐसे में हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं कि आप अपना गंधा फोन कवर कैसे साफ कर सकते हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में-
आपको फोन कवर साफ करने के लिए सबसे पहले टूथब्रश और डिटर्जेंट की जरूरत होगी।
फिर अपने मोबाइल कवर को पानी में भिगो दें, याद रहें पानी डिटर्जेंट वाला हो फिर कवर को टूथब्रश से साफ करें। फिर उसे पानी में 15 मिनट के लिए रख दें. बार-बार रगड़ने से आपका मोबाइल कवर साफ हो जाएगा। यदि आप टूथपेस्ट से मोबाइल कवर साफ करेंगे तो इससे कवर चमक जाएगा।