इस देश में बिकिनी पहन कर घूम रहे पुरुष, जानिए क्या है पूरा मामला
बात करें देश भर में तो बहुत से ऐसे लोग आपको मिल जायेंगे जिनकी हरकतों को देख आपको आश्चर्य तो होगा और उनपर आपको हंसी भी आएगी। आज हम आपको कुछ इस तरह के अजीबोगरीब मामला बताएंगे जिसे पढ़कर आपको हंसी आना लाजिमी है।
रूस में समारा के ओल्वी गैस स्टेशन ने अपने प्रचार-प्रसार के लिए एक खास ऑफर निकाला। इस पेट्रोल पंप की तरफ से ऑफर दिया गया था कि जो भी बिकिनी में आएगा उसे पेट्रोल फ्री में दिया जाएगा। बस ऑफर का लॉन्च होना था कि पुरुष भी बिकिनी और हाई हील्स में पेट्रोल पंप पहुंचने लगे।
पहले तो खुद पेट्रोल पंप मालिक को इस बात का यकीन नहीं हुआ कि वह जो देख रहा है वह सच है लेकिन जब इस पहनावे के साथ अजीब से दिखने वाले पुरुषों की भीड़ बढ़ने लगी तो उसके सिर में भी दर्द हो गया। तीन घंटे तक लगी रही भीड़ जिस व्यक्ति ने भी यह आइडिया निकाला होगा शायद उसे भी इस बात का अंदाजा नहीं रहा होगा कि पुरुष भी फ्री फ्यूल के चक्कर में बिकिनी में आने लगेंगे।