लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय मेें महिलाएं ही नहीं पुरुष भी स्टाइलिश में रहना पसंद करते है जिससे वह हर मौके पर हैंडसम नजर आ सके गर्मी के मौसम शुरू होते ही लोग अपने कपड़ों और खानपान में बदलाव करने लगते है उन्हे करना भी इस मोसम में बेहद जरूरी है जिसके लिए लडक़े और लड़कियां इस मौसम में कूल नजर आ सके लेकिन अक्सर देखा गया है की कई लोग पैरों की केयर करना भूल जाते हैं लेकिन देखा जाए तो इस समर मौसम में ज्यादातर लडक़ों को पैरों में पसीना आने की समस्या का सामना करना पड़ता है इसलिए आज हम आपको ऐसे फुटवियर के बारे में बताएंगे जिससे गर्मी में भी खुद को रिलैक्स फील कर सकें आइए जानते है उनके बारे में.


इस मौसम में जिन लडक़ों के पैरों में ज्याद पसीना आता है उन्हें कूल लुक के लिए कपड़े से बने जूते पहनना चाहिए जो एक अच्छा विकल्प होता हैइस मौसम में लडक़े पैरों में फ्लिफ. फ्लॉप शूज या सैंडिल्स पहन सकते हैं जिन्हे आप घर के साथ ऑफिस भी पहन कर जा सकते हैं जिसमें आप कंफ्र्ट होने के साथ खूबसूरत भी लगेंगे ये अट्रेक्टिव होने के साथ बेहद कंफर्टेबल होते हैं


कई लडक़े खुद को ठंडा रखने के लिए स्नीकर्स का भी इस्तेमाल कर सकते है जी हां ये कंफर्टेबल होने के साथ ही बेहद लाइट वेट होते है जिन्हे कैरी करना आसान होता है अपने पैरों को आराम देने के लिए स्टाइलिश लुक वाली लैदर चप्पल और स्लीपर भी आप पहन सकते है जिससे पैर खुला और रिलेक्स फील महसूस करेगें पैरों में बार.बार आने वाले पसीने से परेशान है तो आप जूतों के हल्के रंग यूज करें या जूतों में बेहद पतली सॉक्स पहने जिससे पैरों में हवा पास हो सके और पसीने आने की समस्या कम हों

Related News