तीज के मौके पर भारतीय महिलाऐं मेहँदी लगाती है। मेहँदी को भारतीय समाज में काफी खास माना जाता है। अब तीज के त्यौहार में कुछ समय बाकी है और हम आपके लिए ऐसे मेहँदी डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हे आप भी तीज के मौके पर लगा सकती है।

ये मेहँदी डिजाइन बेहद सुंदर और आकर्षक हैं और इन्हे आप किसी भी मौके के लिए चुन सकती हैं। आप इन मेहँदी डिजाइन को अपने हाथों पर लगा कर खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

सिंपल से लेकर भरवा मेहँदी डिजाइन या फिर अरेबिक का अपना एक अलग ही लुक आपको देखने को मिलेगा। इनमे आपके हाथ बेहद सुंदर नजर आएँगे। तीज के मौके पर इनसे बेहतर डिजाइन दूसरे नहीं हो सकते हैं।

आप अपने या परिवार वालों के हाथ पर ये मेहँदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं और हमारे इन मेहँदी डिजाइन में से अपने लिए भी एक चुन सकती हैं।

Related News