Meditation Mantra: रोज़ाना सुबह इस मंत्र का जाप करें और देखें कमाल
अगर बिना धैर्य खोये हुए कोई इसे लगातार करता रहे तो अंततः उसे अनंत ब्रह्मांड अधीश्वरी महामाया जगदम्बा सरस्वती के प्रत्यक्ष दर्शन का महा सौभाग्य भी मिलता है !
माँ सरस्वती के यह तीन नाम, "सरस्वती सहस्त्रनाम स्तोत्र" में दिए गएँ हैं ! यह तीन नाम निश्चित रूप से महान दिव्य हैं क्योंकि इनका नियमित रूप से लम्बे समय तक जप करने से दुनिया का कौन सा उचित कार्य ऐसा है जो संभव ना हो सके !
इन नामो में जो "अनन्ता" नाम है उसे शास्त्रों में दुनिया की, सभी तरह की समस्याओं व सभी तरह की बीमारियों का सबसे बड़ा निदान कहा गया है क्योंकि अनन्ता का मतलब होता है, देवी के द्वारा बनाए गये अनंत ब्रह्मांडो में व्याप्त देवी के अनंत रूप !