पिछले दिनों ऑस्‍ट्रेलिया में एक नाविक का सामना मौत से हुआ। इसके पैर के नीचे एक मछली आ गई थी और उसे लगा कि ये पत्थर है और जैसे ही उसने इसे हटाने के लिए हाथ वहां डाला तो यह पत्‍थर नहीं बल्कि एक मछली थी।

‘स्टोन फिश’ को लोग देखकर उसे पत्थर समझने की गलती कर देते हैं. जैसे ही वो इसे छूते हैं, उनकी मौत हो जाती है। ये बेहद ही जहरीली मछली होती है और इसे ना छूने की सलाह दी जाती है। वैज्ञानिकों और पर्यावरविदों के मुताबिक स्टोन फिश मकर रेखा के आसपास स्थित समुद्रों में पाई जाती है।

ये मछली किसी पत्थर की तरह दिखाई देती है। अगर गलती से भी इस मछली पर किसी का पैर पड़ जाए तो ये अपने ऊपर पड़ने वाले वजन की मात्रा में न्यूरोटॉक्सिन जहर निकालती है। इसका जहर इतना जहरीला होता है कि अगर वो पैर में लग जाए तो इंसान की जान बचाने के लिए उसका पूरा पैर काटना पड़ सकता है।

किसी भी व्यक्ति के शरीर को छूते ही स्‍टोनफिश 0.5 सेकेंड की तेजी से अपना जहर छोड़ती है। पलक झपकते ही कुछ सेकेंड्स के अंदर यह किसी की जान ले सकती है।

Related News