बाजार में सीएनजी कारों का दबदबा कायम है। ऐसे में भारत की प्रमुख ऑटोमोटिव ब्रांड मारुति सुजुकी ने एक और सीएनजी कार बहुत ही कम कीमत में लॉन्च कर दी है।

Maruti Suzuki ने अपनी माइक्रो एसयूवी एस-प्रेसो का नया सीएनजी वर्जन Maruti S-Presso S CNG लॉन्च कर दिया है। मारुति सुजुकी का दावा है कि यह कार सीएनजी पर 32.73 किलोमीटर प्रति किलो माइलेज देगी। यह ARAI द्वारा भी प्रमाणित किया गया है।

केवल S-Presso LXi S-CNG और VXi S-CNG वैरिएंट में ही CNG उपकरण मिलते हैं। इसके कीमत कीमत की बात करें तो LXi S-CNG वैरिएंट की 5.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, VXi S-CNG वैरिएंट की कीमत 6.10 लाख (एक्स-शोरूम) है। बता दें कि मारुति सुजुकी के पास इस समय 10 एस-सीएनजी मॉडल हैं।

Related News