शादी के सीजन में हम सब चाहते है कि सारे फंक्शन में हम खूबसूरत और परफेक्ट लगे। ऐसे में ड्रेस और एसेसरीज के साथ सबसे इम्पोर्टेंट है हमारा मेकअप, जिसके वजह से ही हर ड्रेस कोई ड्रेस हम पर सूंदर और खूबसूरत लग सकती है। अपने फेस पर मेकअप के साथ बालों का स्टाइल बहुत खास होता है। ऐसे में आज हम आपको मेकअप के कुछ आसान टिप्स बता रहे है। जिन्हे आप मेकअप और हेयर स्टाइल के साथ यूज कर सकते है।

ये आपके शादी के लुक में खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।

- मेकअप करना और अपने बालों को एक खास स्टाइल देना हर लड़की का शौक होता है। मेकअप करने के लिए आप चेहरा साफ करने के बाद मिनिमलिस्‍ट मिनरल फाउंडेशन को अपने चेहरे पर यूज करें।

- आंखों के मेकअप में आप अगर अपनी आंखों को आकर्षक बनाने के लिए वॉटरप्रूफ मस्‍कारा भी लगा सकती है।

- पलकों के कोनों पर सॉफ्ट ब्राउन आईशैडो अलग से लगाने से आपका लुक कप्‍लीट और सूंदर लगेगा।

- चेहरे पर डार्क सर्कल्स, पिंपल्स छिपाने के लिए आप कंसीलर का यूज कर सकते है। हमेशा ऐसा कंसीलर खरीदें जो आपकी स्किन से एक टोन लाइट दे सकें।

- शादी में आँखों का मेकअप बेस्ट होना बहुत जरुरी है। ऐसे में आप काजल लगाते समय अपर वॉटर लाइन में काजल लगाने के बाद आंखें बंद कर ले ताकि अपर वॉटर लाइन में भी काजल लग सके।

- मेकअप के दौरान पाउडर भी फेस पर लगाए इससे मेकअप निखर कर आता है,लेकिन पाउडर लगाते समय ध्यान रखें, पूरे चेहरे पर बराबर लगा होना चाहिए।

Related News