सर्दी में भी अपने लुक को बनाए स्टाइलिश
कड़ाके के इस ठंड से बचने के लिए हम गर्म कपडे पहनना प्रिफर करते है और इसके चलते हम अपने लुक को कम अहमियत देते है। कई बार सर्दी से बचने के लिए हम पार्टी और शादी में जाना भी पसंद नहीं करते है। अगर हम जाते भी तो पुरे गर्म कपड़े पहन कर या बिना स्वेटर और जैकेट के जाना पसंद करते है। लेकिन क्या आप जानते है कि सर्दी के इस मौसम में भी आप आपके लुक को बेहद स्टाइलिश बना सकते है। सर्दी में बिना सर्दी लगें आप शादी - पार्टीज
को खूब एन्जॉय कर सकते है।
- अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप सर्दी में नाईट पार्टी में फुल बाज़ू के टॉप के साथ लेदर जैकेट और लाइट जींस को वियर क्र सकते है।
- पार्टी में अपने स्टाइलिश ड्रेस के साथ लॉन्ग मफलर का यूज कर सकते है।
- नाईट पार्टी में सर्दी से बचने के लिए कैजुअल और लॉन्ग ड्रेस के साथ लॉन्ग बूट भी आप पहन सकते है इससे आपका लुक काफी स्टाइलिश लगेगा।
- अगर आप शादी में सूट और लेहंगा पहनने का सोचा के तो इस ड्रेस के साथ आप ब्लैक लॉन्ग स्काफ का यूप कर सकते है।
- रोज़मर्रा के ऑफिस ड्रेस के साथ गर्म कुर्ती एक अच्छा ऑप्शन है।
- कैजुअल ड्रेस के साथ स्वेट शर्ट को पहने ये आपको सर्दी से बचाने के साथ आपके लुक को कम्प्लीट करेंगा।
इसके साथ ही आपको बता दे कि इस मौसम में आप मेरिनो वूलन से बने कपड़ो का चुनाव करें ये सर्दी में आप पर बेहद शानदार लगेगा।