इंटरनेट डेस्क. घूमने का शौक सभी को होता है चाहे बड़ा हो या बच्चा हर कोई घूमना चाहता है। बच्चों को अपनी मनपसंद की जगह पर घूमने का बहुत ज्यादा शौक होता है। आपने देखा होगा कि ज्यादातर माता-पिता अपने बच्चों को घुमाने के लिए किसी को या फिर किसी नेशनल पार्क में लेकर जाते हैं और कई पेरेंट्स तो अपने बच्चों को विदेशों में भी घुमाने लेकर जाते हैं यदि आप भी अपने बच्चों के साथ घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप भारत में स्थित इन जगहों पर अपने बच्चों के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में विस्तार से -

* भीमताल जाने का करें प्लान :

यदि आप भी अपने बच्चों के साथ घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो आप भीमताल जा सकते हैं यह जगह उत्तराखंड में स्थित है जो अपनी खूबसूरती और हरियाली के लिए जानी जाती है। भीमताल बच्चों के साथ घूमने के लिए एक अच्छा हॉलिडे डेस्टिनेशन है। यहां पर भीमताल लेख के अलावा बटरफ्लाई रिसर्च सेंटर भी है जहां पर आपको 240 प्रजातियों की तितलियां देखने को मिलेगी।

* ऊटी भी है बेहतरीन जगह :

बच्चों के साथ घूमने जाने के लिए यूटीवी एक बहुत अच्छी जगह है। ऊटी की खूबसूरती को देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता कि यह दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में स्थित है। ऊटी में स्थित चॉकलेट्स के अलावा टॉय ट्रेन भी आपके बच्चों को बहुत पसंद आने वाली है। ऊटी की हरियाली और खूबसूरती आपका मन मोह लेगी।

* गैंगटोक जाने का करें प्लान :

गैंगटोक भी बच्चों के घूमने के लिए एक अच्छा पर्यटन स्थल है जो सिक्किम की राजधानी है। सिक्किम राज्य 100 फीसदी आर्गैनिक है। यहां पर आप काशी से कंचनजंगा का सुंदर नजारा देख सकते हैं इसके अलावा यहां पर आपको कई मॉनेस्ट्री देखने को मिलेगी। इस जगह की खास बात यह है कि यहां पर आपको ट्रैफिक की समस्या नहीं मिलती है।

* शिलोंग :

बच्चों के साथ घूमने के लिए शिलोंग एक बहुत ही अच्छी जगह है। इस जगह को सभी अपने वेकेशन की घूमने के लिस्ट में जरूर शामिल करते हैं यह जगह बच्चों के अनुकूल छोटा शहर जीवन से भरा है। शिलोंग का एडवेंचर आप की छुट्टियों को अपने बच्चों के साथ और भी यादगार बना देगा।

Related News