लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में अपने लुक को लेकर ज्यादातर लड़कियां बेहद स्टाइलिश में रहना पसंद करती है ऐसे में इस समय लड़कियों में बो का चलन बेहद देखा जा रहा है वैसे भी फैशन ट्रेंड हर समय बदलता रहता है ऐसे में बो कैरी करने से लड़कियों में सेक्सी.बोल्ड लुक नजर आता है अगर आप भी सेक्सी और बोल्ड लुक चाहती हैं तो बो ट्राई करें इसलिए आज हम आपकों कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हे अगर आप कैरी करेंगे तो आप बेहद स्टाइलिश नजर आएंगे


अगर आप किसी खास पार्टी में बेहद क्यूट नजर आना चाहती है तो आप अपने मनचाह ड्रेस में बो कैरी करें ये इतनी आकर्षित होती हैं कि अगर आपकी ड्रैस में ये अटैच हैं तो आपके लुक को ख्ूाबसूरत बना देगी इस तरह की डै्रस भी मोकेट में इन दिनों खूब चल रही हैइस तरह आप एक्सेसरीज में भी बो को ट्राई कर सकते है वैसे भी ज्यादातर लड़कियों को एक्सेसरीज बेहद पसंद आती है ऐसे में आप बो नेकलेस और लॉग चेन के रूप में काफ ी चलन में है जिन्हे आप किसी भी खास मौके पर पहन सकती है इसके अलावा इन एक्सेसरीज में हेयर बैंड, स्टड, रिंग, हेयर क्लिप पसंद कर रही है


अगर आप फुटवियर्स को नया लुक देना चाहती है तो आप बो फुटवियर्स ट्राई करें जीहां फुटवियर्स में अटैच बो आपके लुक को फैशनेबल बनाने में मदद करते है इसी तरह आप इसे हेयर स्टाइल मेें भी ट्राई कर सकती है पार्टी में अगर आप डिफरेंट लुक चाहती है तो आप इन्हे ट्राई करें बो के अनुसार जूड़ा और पोनीटेल बनाएं इस तरह का पोनीटेल आपके लुक को बढ़ाने में मदद करता है

Related News