Kitchen tricks: इन कमाल के किचन टिप्स से काम बनाएं आसान
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे किचन टिप्स बताने जा रहे हैं जिनको आप अपनी किचन लाइफ में उपयोग करके कई कामों को आसान बना सकते हैं।
1.सेब के ऊपर काला नमक लगाकर रखने से सेब जल्द काला नहीं पड़ता है जिसका आप लंबे समय तक आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
2.बैगन को भुनने से पहले यदि थोड़ा सा तेल लगाकर भूनेंगे तो बैंगन का छिलका आसानी से उतर जाएगा।
3.घर पर छोले बनाते समय छोलों को उबलते समय तीन चार दाने सूखे आंवले के डाल दे, इससे छोलों का रंग अच्छा आ जाएगा।
4.हरी मिर्च को ज्यादा समय तक ताजा रखने के लिए हरि मिर्च की डंडी तोड़कर पोछकर प्लास्टिक के डिब्बे में रखें।