Recipe: गणेश चतुर्थी पर बनाएं यह स्वादिष्ट नारियल के लड्डू, मजा हो जाएगा दोगुना
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों गणेश चतुर्थी का त्यौहार भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। भारत में लगभग सभी घरों में इस दिन भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाती है साथ ही अलग-अलग तरह के मोदक भी बनाए जाते हैं। आज हम आपको नारियल के लड्डू बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसका उपयोग आप गणेश चतुर्थी पर कर सकते हैं। दोस्तों गणेश चतुर्थी पर लजीज नारियल के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कप गर्म दूध में एक कप कद्दूकस किया हुआ सूखा नारियल और स्वादानुसार चीनी मिलाकर तब तक पकाएं जब तक कि दूध सूख न जाए। अब आप इस मिश्रण को एक प्लेट में निकालकर इससे छोटे छोटे लड्डू बना ले। लो दोस्तों तैयार है आपके टेस्टी नारियल के लड्डू। अब आप इन स्वादिष्ट लड्डुओं का भोग भगवान श्री गणेश को लगाकर इसका जवाब चख सकते है।