इन मेकअप टिप्स से बनाएं अपने लुक को परफेक्ट
Third party image reference
चेहरे पर मेकअप हमारे खूबसूरती में चार चांद लगा देते है। लेकिन कभी कभी जल्दबाजी में अपने चेहरे पर मेकअप नहीं कर पाते लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे है जिसको अपना कर आप अपने लुक को परफेक्ट बना सकते है।
मस्कारा
Third party image reference
आप जब भी अपने चेहरे पर मेकअप करे तो मस्कारा लगाना न भूले । ये हमारे चेहरे की खूबसूरती बढाने में मदद करता है। इससे हमारी आंखे अलग से हाइलाइट हो जाती है। वहीं देखा जाए तो चेहरे पर आंखों का मेकअप काफी खास माना जाता है। मस्कारा हमारी आंखों की खूबसूरती बढ़ाती है।
आईलाइनर
Third party image reference
अधिकतर लोगों को मोटा और लम्बा आईलाइनर पसंद होता है लेकिन अगर आपको सूंदर दिखना है तो मोटा आई लाइनर लगाना छोड दे। आईलाइनर को हल्का और पतला लगाए। इससे आपका लुक फ्रेश दिखेगा।
फाउंडेशन
Third party image reference
मेकअप का खास हिस्सा है फाउंडेशन माना जाता है।लेकिन अधिकतर लोग इसे लगाते समय ही छोटी छोटी गलतियां कर बैठते है। फाउंडेशन हमेशा अपनी स्किन टोन के हिसाब से लगाए इससे आपसे गलतियां कम होगी। वहीं चेहरे पर ज्यादा फाउंडेशन न लगाए इससे हमारी स्किन को काफी नुकसान होता है।