Beauty tips: नारियल के तेल से इस तरह पा सकते हैं चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा, जानें क्या है तरीका
महिलाएं चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए तरह तरह ले उपाय आजमाती है। इनमे वैक्सिंग, थ्रेडिंग आदि शामिल है। लेकिन ये सभी दर्द भरे तरीके हैं। इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनसे आप आसानी से चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं।
सामग्री
बेसन- 2 चम्मच
गुलाबजल- 2 चम्मच
नारियल तेल- 2 चम्मच
कैसे बनाएं?
बेसन और नारियल तेल को एक कटोरी में लेकर अच्छे से मिलाएं। इनके अच्छे री मिक्स हो जाने के बाद में इसके गुलाब जल डालें और अच्छे से मिक्स कर लें।
कैसे लगाएं?
नारियल तेल और बेसन से तैयार किए गए इस पैक को बालों की ग्रोथ की दिशा में लगाएं। इसकी लेयर मोटी होनी चाहिए जिस से बाल अच्छे से निकल सके। इस पैक को 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। जब ये थोड़ा गीला रहे तभी आपको इसे बालों की दिशा में हटाते हुए उतारना है। आप हाथों पर गुलाबजाल या नारियल तेल लगाकर भी रगड़ सकती हैं। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो कर गुलाब जल लगाएं।
कितनी बार करें इस्तेमाल?
इसका इस्तेमाल आपको हफ्ते में 2 बार करना है। कम हेयर ग्रोथ के लिए हफ्ते में एक बार लगाएं। इसका रिजल्ट आपको 5-6 हफ्ते में देखने को मिलेगा।