करवा चौथ पर अपने साड़ी के लिए बनवाएं ऐसे खूबसूरत ब्लाउज, चांद से ज्यादा खूबसूरत लगेंगी आप
Third party image reference
साड़ी का फैशन कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नही होता है। साड़ी का फैशन हमेशा ही सदाबाहर बन रहता है। बदलाव तो सिर्फ पहनने के तरीके में होता है। बात अगर साड़ी की करे तो इसमें महिलाओं की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। आजकल साड़ी के ब्लाउज में बहुत से बदलाव किए जा रहे है। खूबसूरत डिजाइन वाले ब्लाउज की मदद से आप अपने सिंपल लुक में ग्लैमरस नजर आ सकती है। आज हम आपको ब्लाउज के नये डिजाईन के बारे में बतायेंगे।
Third party image reference
फुल स्लीव्स : विंटर में ग्लैमरस का जलवा दिखाने के लिए सिंपल साड़ी के साथ बॉर्डर से मैच करता हुआ हैवी फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवाया जा सकता है। इसे साड़ी के कंट्रास्ट कलर का बनवाएं तो और भी अच्छा लगेगा।
Third party image reference
डीप नेक : ब्लाउज में यह स्टाइल सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आगे से बोट नेक और पीछे से डीप कट ब्लाउज डिजाइन्स इन दिनों गर्ल्स को ज्यादा पसंद आ रहे हैं।
Third party image reference
मिरर वर्क: राजस्थानी ट्रैडीशनल आर्ट वर्क एक बार फिर फैशन में हैं। मिरर वर्क में इन दिनों छोटे ग्लास का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। प्लेन साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज महिलाओं की पहली पसंद बना हुआ है।