बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के पास मिलेगा आपको ब्राइट कलर की ड्रैस का सबसे बेस्ट कलेक्शन
इंटरनेट डेस्क। फैशन की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। फैशन का हर एक ट्रेंड बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के बीच देखने को मिलता है।
आज हम बात करेंगे बॉलीवुड एक्टैस डायना पेंटी की इस दिनों डायना पेंटी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Happy Phirr Bhai Jayegi’ की प्रमोशन में बिजी है। इस फिल्म की प्रमोशन के लिए डायना को अलग-अलग जगहों पर स्पॉट किया जा रहा है, जहां उनका ड्रैसिंग स्टाइल काफी खूबसूरत नजर आ रहा है।
हाल ही में डायना पेंटी एक रियालिटी शो में फिल्म की प्रमोशन के लिए अपनी फिल्म की टीम के साथ स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने ब्राइट कलर की ड्रैस पहनी। डायना ने ब्लू प्लेटेड पेंट के साथ यैलो टॉप और मैचिंग केप पहना। उनकी यह ड्रैस डिजाइनर पायल खंडवाला की कलैक्शन से ली गई थी।
वैसे भी इन दिनों ऑउटफिट में लाइट नहीं ब्राइट कलर का ट्रेंड खूब देखने को मिल रहा है। अगर आपको भी ब्राइट कलर पसंद है तो आप बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस से ले सकती है आईडिया ,और अगर आप यूनिक लुक पाना चाहते है तो अपनी ड्रेस के साथ डायना की तरह ओवरसाइज चंकी स्टाइल नेकलेस पहने और डिजाइनर पंजाबी जूती के साथ लुक को कंप्लीट करें।