Rajma Sandwich Recipe: इस आसान रेसिपी से सुबह ब्रेकफास्ट में बनाएं राजमा सैंडविंच
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आज हम आपको राजमा सैंडविच बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आप सवेरे ब्रेकफास्ट में राजमा सैंडविच बना कर खा सकते हैं, साथ ही अपने बच्चों और घर वालों को भी खिला सकते हैं। आइए दोस्तों जानते हैं राजमा सैंडविच बनाने की रेसिपी के बारे में।
आवश्यक सामग्री
8 ब्रेड स्लाइस,1 कप राजमा,1 प्याज, 2 चम्मच पनीर,1 चम्मच चीज स्प्रेड, 1 चम्मच नींबू रस,1 चम्मच बटर,1 चम्मच खीरा,1 हरी मिर्च,1/4 छोटा चम्मच चाट मसाला,1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर,स्वाद अनुसार काला और सादा नमक।
रेसिपी
दोस्तों सुबह ब्रेकफास्ट में स्वादिष्ट राजमा सैंडविंच बनाने के लिए आप राजमा को रात में ही भिगोकर छोड़ दे। अगले दिन सवेरे पानी में थोड़ा सा नमक और राजमा डालकर उबाल। अब आप एक बर्तन में उबले हुए राजमा, बारीक कटा प्याज, खीरा, पनीर, हरी मिर्च,चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, काला नमक, और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। दोस्तों अब आप ब्रेड की स्लाइस चीज़ लगाकर इसमें राजमा का तैयार मिश्रण डालकर ऊपर से ब्रेड स्लाइस को रखकर तवे पर दोनों तरफ से सेंक लें। लो दोस्तों तैयार है आपकी स्वादिष्ट गरमा गरम राजमा सैंडविंच।