लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय मेंं लड़कियां अपनी ख्ूाबसूरती का ध्यान रखती है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत दिख सके इसी तरह लड़कियों को मैकअप का बेहद शौक होता है किसी भी पार्टी में जाने से पहले वह अपने चेहरे और हाथ पैरों की खूबसूरती का खास ध्या रखती है ऐसे में आजकल की ज्यादातरल लड़कियों को अपने नाखूनों से बेहद प्यार है वैसे होना भी चाहिए क्योंकि ये भी आपकी ख्ूाबसूरती का अहम हिस्सा होता है ऐसे में इन दिनों मार्केट में नेल पॉलिश की कई तरह की डिजाइन भी उपलब्ध है तो कई लड़कियां नेल पेेंट करवाना पसंद करती है नेल पॉलिश आपके लुक को परफेक्ट बना देती है पर इसका चुनाव करना थोड़ा मुश्किल कात होता है बहुत सारे विकज्प को देखकर कई बार लड़किया कन्फ्यूूज हो जाती है इसलिए आज हम आपकों कुछ तरीके बताएंगे जो आपकी मदद करेंगे आइए जानते है

जब भी आप नेल पॉलिश खरीदने जाए उसे अपनी त्वचा के अनुसार चुने अगर रंग गोरा है तो गहरे रंग की नेल पॉलिश ज्यादा सूट करती है इसी तरह स्किन टोन मीडियम टोन का है तो आप गहरे लाल रंग की नेल पॉलिश चुन सकती है इसके अलावा स्किन टोन डार्क है, तो आप किसी भी रंग की नेल पॉलिश पसंद कर सकते है जो आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन होगा


इसके अलावा इन दिनों बाजार में क्या ट्रेंड चल रहा है उसके हिसाब से भी आप इन्हे ट्राई कर सकते है उसी के हिसाब से नेल पॉलिश खरीदेकर आप अपने लुक को यूनिक बना सकती है पर ध्यान रहे स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए ट्रेंड को नजर अंदाज बिल्कुल भी नहीं करना है कुछ फैशन एक्स्पर्ट की राय माने तो उनके अनुसार कपडों का रंग नेल पॉलिश से बिल्कुल भी मैच नहीं करना चाहिए ऐसे में आप ध्यान रखें की ऐसे रंग चुने जो आपके कपडों पर थोडा इस्तेमाल किया गया हो इसके अलावा मेकअप से मैच करती हुई नेल पॉलिश बिल्कुल भी नहीं यूज करें ये भी आपके लुक को खराब कर सकती है ध्यान रहे लिपस्टिक और नेल पॉलिश का रंग मैच करता हुआ हो तो ये आपके लुक को खूबसूरत बना सकता है

Related News