Special Recipe: बारिश के मौसम में घर पर बनाएं स्वादिष्ट और मजेदार ओरियो शेक, जानें रेसिपी
लाइफस्टाइल डेस्क। बारिश का मौसम चल रहा है इस मौसम में सभी का मन कुछ न कुछ खाने का करता है अगर इस मौसम में शेक की बात आ जाए तो फिर बात ही कुछ और है इसलिए आज हम आपको घर पर ही बाजार के जैसा ओरियो शेक घर पर ही बनाने की स्पेशल रेसिपी आपके साथ शेयर करना जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं।
ओरियो शेक बनाने के लिए सामग्री :
1 ग्लास दूध
4 बडे चम्मच वनीला आइसक्रीम
1 पैकेट ओरियो बिस्किट
2 टेबलस्पून चॉको चिप्स
थोडी सी शक्कर
चॉकलेट सिरप
आइस क्यूब्स
विधि :
ओरियो शेक बनाने के लिए सबसे पहले ओरियो बिस्किट को अच्छे से चूरा कर लें इसके बाद इसे ग्राइंडर के जार में डालकर इसे अच्छी तरह से पीस लें जब यह पाउड़र के रुप में हो जाए तो इसके उपर से चॉको चिप्स डालकर उच्छें से ग्राइंड कर लें फिर इसके बाद इसमें दूध और 2 वनीला आइसक्रीम और थोडी सी शक्कर और आइस क्यूब्स डालकर सभी चीजें डालकर ग्राइंड कर लें और इसके बाद आप इसे किसी एक ग्लास में निकाल लें इसके बाद आप उपर से चॉकलेट सिरप डालकर इसे सर्व करें।