Health tips: एलोवेरा के भी है कई चमत्कारी गुण, स्किन से लेकर बालों तक ऐसे करे उपयोग
एक औषिधि के रूप में उपयोग में लाये जाने वाला यह एलोवेरा कई पोष्टिक तत्वों से भरा पड़ा है, इसमे विटामिन के गुण भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ये प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला पोषण घटक सबसे शक्तिशाली हर्बल पौधों में से एक में माना जाता है। इसलिए इसके उपचार जरूर से जरूर अपनाये आपको फ़ायदा जरूर मिलेगा।
क़ब्जियत की समस्या- यह समस्या हमें हर घर ,हर जगह रोज सुनने को मिलती है ये समस्या किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है इस रोग के दूर करने के लिये एलोवेरा के रस का सेवन करने से बहुत ज्यादा फायदा होता है।
ह्रदय रोग और मोटापा- आज की सबसे जटिल समस्या हमारे शरीर में बढ़ता मोटापा जो ह्रदय रोग होने का मुख्य कारण होता है। मोटापा से शरीर में तेजी से कोलेस्ट्रोल बढ़ता है जिससे रक्तवाहिनियों में वसा का जमाव होता है | ऐसी स्थिति में एलोवेरा का रस बेहद फायदेमंद होता है।
धूप में फायदेमंद- सूर्य कि किरणें हमारे चेहरे की त्वचा पर ज्यादा असर दिखाती है क्योकि हमारी त्वचा काफी नरम और संवेदनशील होती है। एलोवेरा में सूर्य की किरणों से लड़ने के शक्तिशाली चिकित्सक गुण होते है।