लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आजकल मार्केट में तरह-तरह और ब्रांड की लिपिस्टिक बेची जाती है, जिनमें से कुछ असली और कुछ नकली होती है। दोस्तों कई बार मार्केट में बिकने वाली लिपस्टिक की वजह से लिप्स पर साइड इफेक्ट भी हो जाते हैं। आयुर्वेद में घर पर लिपस्टिक बनाने के कई देसी तरीके बताए गए हैं, जिनकी सहायता से आप घर पर ही देसी तरीके से लिपस्टिक बनाकर इस्तेमाल कर सकती है। आज हम आपको घर पर ही डार्क ब्राउन कलर की लिपस्टिक बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। घर पर डार्क ब्राउन लिपस्टिक बनाने के लिए आप माइक्रोवेव बाउल में 1 चम्मच शीया बटर,1 चम्मच मोम,1 चम्मच बादाम ऑयल या जोजोबा ऑयल को अच्छी तरीके से मिलाकर माइक्रोवेव में रखकर बाउल में रखी सभी सामग्री पिघलने गरम कर ले। बता दे की आप कितना गहरा और हल्का डार्क ब्राउन शेड चाहते हैं उस हिसाब से उतना कोको पाउडर इस मिक्सचर में मिला लें। दोस्तो आपकी डार्क ब्राउन शेड लिपस्टिक बनकर तैयार है। इस मिश्रण को खाली लिपस्टिक में डालकर रात भर के लिए ठंडा कर ले जब तक कि यह कठोर ना हो जाए। अगली सुबह आप लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके उपयोग से आपको किसी भी तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं होगा।

Related News