Apple rabdi recipe: बच्चों को घर पर बनाकर खिलाए टेस्टी एप्पल रबड़ी, Note करें रेसिपी
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों एप्पल में कई पोषक तत्व होते हैं, जिस कारण एप्पल का सेवन स्वास्थ के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। लेकिन दोस्तों कई बच्चे एप्पल खाना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। दोस्तों आज हम आपको एप्पल रबड़ी बनाने की रेसिपी बताने जा रहे है, जिसकी सहायता से आप घर पर स्वादिष्ट एप्पल रबड़ी बनाकर अपने बच्चों को खिला सकते हैं। यह बेहतरीन स्वाद के साथ-साथ आपके बच्चों को पोषण भी देगी।
आवश्यक सामग्री
5 मीडियम सेब,1.5 लीटर दूध,6 टेबलस्पून चीनी,1/2 टीस्पून हरी इलायची,15 बादाम,15 पिस्ता।
रेसिपी
दोस्तो टेस्टी एप्पल रबड़ी बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बर्तन में दूध को आधा हो जाने तक उबालें और इसमें चीनी डालकर लगातार हिलाते रहें। अब आप इसमें सेब को क्रश करके डाल दे और करीब 5 मिनट तक पकाकर इसमें इलायची पाउडर, बादाम और पिस्ता डालकर ठंडा होने के बाद फ्रिज में रख दे। दोस्तों ठंडा होने पर आप इसका स्वाद ले सकते हैं।