लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तो लगभग सभी माताए यही सोचती है कि वह अपने बच्चों को ऐसा क्या खिलाएं कि उसे पोषक तत्व मिल जाए और उसका पेट भी भर जाए। इसके अलावा रोजाना सवेरे स्कूल जाते समय उसके टिफिन बॉक्स में क्या पैक किया जाए कि उसका पेट भर जाए यह भी एक बड़ी समस्या होती है। आज हम आपको आटे के स्वादिष्ट और लजीज लड्डू बनाने की रेसिपी बताने जा रहे है, जिसकी सहायता से आप घर पर स्वादिष्ट आटे के लड्डू बनाकर अपने बच्चों को खिला सकती है, साथ ही आप इसे स्टोर करके रोजाना बच्चों के टिफिन बॉक्स में पैक भी कर सकती है। घर पर लजीज आटे के लड्डू बनाने के लिए आप एक पैन में गेहूं का आटा डालकर उसे हल्का सुनहरा होने तक भूनें और इसके बाद इसमें बादाम का आटा, अलसी, चीनी और वीगन मक्खन डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। अब आप इस मिश्रण को करीब 4 मिनट तक भूनकर ठंडा होने दें। मिश्रण के अच्छी तरह ठंडे हो जाने पर इसमें खजूर, इलायची और काजू मिलाकर इससे गोल-गोल आकार के लड्डू बना ले। लो दोस्तों तैयार है आपके टेस्टी और लजीज आटे के लड्डू। अब आप इन्हें छोटे बच्चों को खिला सकती है, साथ ही करीब 4 से 5 दिन तक टिफिन बॉक्स में भी इसका उपयोग कर सकती है।

Related News