पहली बार जब हथेली पर सजेगा मेहंदी का ये डिजाइन, तो सब करेंगे तारीफ
मेहंदी सौभाग्य की निशानी मानी जाती है। समय के अनुसार मेहंदी की डिजाइन में चेंजेज आया है। पहले की बात करें तो हम सिर्फ रस्म को निभाने के लिए मेहंदी लगाते थे, लेकिन अब मेहंदी डिजाइन में बहुत चेंजेज आया है। अब वह मेहंदी की डिजाइन के बीच अपनी और पति का भी नाम लिखवाती साथ ही नवेली दुल्हन और दूल्हा की फोटो भी बानी होती है। अगर आप भी अपने वेडिंग में खास मेहंदी लगवाना चाहती है तो इस तरह के डिजाइन लगवाए।
ये बेहद आकर्षक डिज़ाइन आपके हाथों की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा देंगी। आज हम लेकर आए हैं आपके लिए ऐसे ही कुछ मेहंदी के डिजाइन्स, जो आप अपनी शादी या सगाई इन सभी मौकों पर लगवा सकती हैं।
भारतीय संस्कृति में मेंहदी लगाना अच्छा शगुन माना जाता है, तभी विवाह के सभी फंक्शन्स में एक फंक्शन मेहँदी का भी रखा जाता है। ऐसे में अगर दुल्हन की मेहंदी की बात करें तो उसका डिजाइन्स सबसे अलग और यूनिक होना चाहिए क्योंकि शादी में सभी की नज़रें दुल्हन और उसकी मेहंदी और टिकी होती है।