अगर आप हैं मांगलिक तो करें ये उपाय, मिलेगा छुटकारा
लोग अकसर इस भय में रहते है कि उनकी कुंडली में कहीं मंगल दोष तो नहीं। मंगल दोष होने पर व्यक्ति के विवाह में अड़चन, भूमि भवन सुख और रक्त विकार सम्बन्धी परेशानियां आ सकती है। अगर आपकी राशि में मंगल दोष है भी तो भी आप समय रहते इस से छुटकारा पाने के लिए उपाय कर सकते हैं। अगर आपके लग्न भाव में चौथे , सातवे, आठवे और बाहरवें पर मंगल है तो आपके मंगल दोष माना जायेगा।
अब जानिए मंगल दोष निवारण के ये उपाय :
1. मंगलवार को भगवान मंगल की पूजा करें और लाल मसूर की दाल ,लाल कपडे आदि का दान करें।
2. अगर मंगल दोष है तो नित्य या हर मंगवार को शिवलिंग पर कुमकुम, लाल मसूर की दाल , लाल गुलाब अर्पण करें।
3. मध्य प्रदेश में मंगलनाथ स्थित पृथ्वी माता का मंदिर जहा मंगलदोष निवारण के लिए पूजा की जाती है वहां किसी विशेषज्ञ ज्योतिषी की सलाह पर पूजा करवाएं।
4. मंगल दोष की स्थिति में मूंगा भी धारण किया जा सकता है जो कि अलग अलग डिग्री के हिसाब से पहना जा सकता है। विशेषज्ञ से सलाह लें।