भारत के इन ट्री हाउस में एक रात बिताने पर होगा स्वर्ग का अनुभव
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों भारत में कई जगह बहुत खूबसूरत और आकर्षक ट्री हाउस बने हुए हैं, जहां एक रात गुजारना स्वर्ग का अनुभव कराने जैसा फील होता है। दोस्तों आज हम आपको भारत के सबसे खूबसूरत ट्री हाउस के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां रुकना आपको खूबसूरत और प्रकृति से जुड़ने का एक अजीबोगरीब एहसास कराएगा।
1.दोस्तों भारत के हिमाचल राज्य की पार्वती घाटी के कसोल के पास कैलाश नगर में स्थित हिमालयन विलेज एक बेहद खूबसूरत ट्री हाउस है, जो देवदार के पेड़ों के बीच स्थित है। बता दे की यह एक मचान ट्री हाउस है, जो जमीन से करीब 50-60 फीट ऊपर उठी हुई हैं।
2.दोस्तो पेरियार वन्यजीव पार्क के ठीक बगल में स्थित वान्या ट्री हाउस मुन्नार के कुमिली ह्वी में एक पेड़ पर बना है, जो प्रकृति से जुड़े रहने का एक अलग ही एहसास फील कर आता है।
3.दोस्तों केरल में स्थित ट्रेनक्विल रिज़ॉर्ट बेहद आकर्षक ट्री हाउस रिसॉर्ट है, जो कॉफी एस्टेट और वेनिला एस्टेट के बीच स्थित है। बता दे की यह रोमांटिक जोड़ों और शांति से छुट्टी बिताने वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन जगह है।