दोस्तों, आपको बता दें कि वास्तुशास्त्र में अग्नि, वायु, आकाश, पृथ्वी तथा पानी के लिए अलग-अलग दिशाएं तथा जगह बताई गई हैं। अगर इन तत्वों को जुड़ी दिशाओं के अनुसार नहीं रखा जाए तो वास्तुदोष की संभावना बनी रहती है।

बता दें कि जल स्थान, पीने का पानी अथवा पानी की टंकी सही जगह रखें। ऐसा नहीं करने से घर के पारिवारिक सदस्यों को बीमारियां अथवा धन हानि होने की संभावना प्रबल हो उठती है।

- दक्षिण पूर्व दिशा में पानी की टंकी अथवा भूमिगत टैंक नहीं बनवाना चाहिए। इससे परिवार में अशांति और धनहानि होती है।

- वास्तुशास्त्र के मुताबिक, घर के उत्तर दिशा में पानी का टैंक रखना शुभ होता है। इस दिशा में पानी रखना धन लाभ तथा सुख-समृद्धि प्रदान करने वाला बताया गया है।

- घर के पश्चिम दिशा में पानी रखने से पारिवारिक सदस्यों की संपत्ति बढ़ती है।

- दक्षिण-पश्चिम दिशा में जल स्थान बनवाने से घर में बीमारियां होने लगती हैं तथा पारिवारिक सदस्यों पर कर्ज बढ़ने की संभावनाएं प्रबल होने लगती है।

Related News