इंटरनेट डेस्क। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने महिलाओं को आज बड़ी सौगात दी है। केन्द्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कमी कर देश की महिलाओं को ये बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है।

पीएम मोदी ने इस संबंध में ट्वीट किया कि महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के इस कदम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले मोदी सरकार ने महिलाओं को 31 मार्च 2025 तक उज्जवला योजना पर सब्सिडी का लाभ दिए जाने का ऐलान किया था।

PC: indiragas

Related News