लव लाइफ नहीं चल रही है अच्छी तो अपनाये ये कारगर फेंग शुई टिप्स
लव लाइफ आसान नहीं होती है और उतार चढ़ाव लव लाइफ में आते रहते हैं। कई बार कोशिश करने के बाद भी प्रोब्लम्स खत्म नहीं होती है। बहुत परेशानी होती है। इसलिए लव लाइफ को ट्रेक पर लाने के लिए आज हम आपको फेंग शुई की टिप्स बताने जा रहे है। जिनसे आप अपने प्यार और रोमांस को बेहतर बना सकते हैं।
* बेड रूम में सयंमेट्रिकल फर्नीचर प्लेसमेंट रखें।
* टेलीविजन को बेड रूम से हटा दें।
* पिलो, टेडी बियर और अन्य कुशन की तरह अतिरिक्त सामान निकाल दें।
* यदि आवश्यक हो तो प्रॉपर कर्टेंस और पार्टिशन्स के साथ बेडरूम की प्राइवेसी बढ़ाएं।
* बेड रूम में रिश्तेदारों और दोस्तों की तस्वीरें उचित नहीं हैं।