अमित शाह की बैठक में जूते चप्पल उतार कर ही होती है एंट्री, देखें उनका ऑफिस
अमित शाह देश के गृहमंत्री हैं। वे कई बड़े और अहम फैसले लेते हैं। देश की राजधानी दिल्ली में उनका सरकारी आवास है अपने बंगले पर ही वह लोगों से मिलते भी हैं। आज हम आपको उनके आवास की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।
अमित शाह के घर की बैठक में दीवार पर वीडी सांवरकर, चाणक्य और जगदगुरु शंकराचार्य की फोटो लगी है। समय-समय पर उनकी बैठक में बदलाव भी होता रहता है। इसके अलावा हनुमान जी की मूर्ति भी उन्होंने अपनी बैठक में रखी है।
अमित शाह की बैठक में आने वाले मेहमानों को अपने जूते-चप्पल बाहर ही निकालने पड़ते हैं। घर में ही अमित शाह ने अपना एक ऑफिस भी बना रखा है।
अमित शाह के घरवाले ऑफिस में हरे रंग की कुर्सियां है। कोरोना काल में अमित शाह अपने इसी ऑफिस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों मीटिंग आदि भी करते हैं।