तीसरी बार मां बनीं Lisa Haydon, इस ख़ास अंदाज़ में साझा की ख़ुशख़बरी
लीज़ा ने अपनी प्रेग्नेंसी के वक़्त को ख़ूब एंजॉय किया। उन्होंने सोशल मीडिया में अपने प्रेग्नेंसी से जुड़े सारे अपडेट दिये और प्रेग्नेंसी फोटोशूट भी करवाये। लीज़ा ने अक्टूबर 2016 में डीनो ललवानी से शादी की थी। उनका पहला बेटा जैक 2017 में हुआ था।
उसके बाद लीज़ा ने एक बेटी को जन्म दिया है। हालांकि,लीज़ा ने इसका एलान सोशल मीडिया के ज़रिए ख़ुद नहीं किया, मगर एक फैन ने जब सवाल पूछा तो लीज़ा ने तीसरी बार मां बनने की जानकारी दी।
लीज़ा ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिस पर एक यूज़र ने उनसे पूछा- क्या आप मुझे बता सकती हैं कि आपका तीसरा छोटा सा बच्चा कहा हैं? इस पर लीज़ा ने लिखा- मेरी बाहों में। बता दें, लीज़ा ने बच्चे के जेंडर का खुलासा पहले ही कर दिया था।