इंटरनेट डेस्क. घूमने का शौक सभी लोगों को होता है। सभी लोग घूमने के लिए अपनी अपनी पसंद के अनुसार जगह का चयन करते हैं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो देश के बाहर घूमने पसंद करते हैं तो कई लोग अपने देश में रहकर ही अलग-अलग जगह पर घूमना पसंद करते हैं। क्या आपको भी आईलैंड पर घूमना और अपनी छुट्टियां बिताना पसंद है। अगर पसंद है तो आप इस बार समुंदर के किनारे बसे हुए बाली की ट्रिप का प्लान कर सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि यहां पर जाने के लिए आपको एक अच्छे खासे बजट की जरूरत होगी तो चिंता करने की कोई बात नहीं इस लेख में बताए गए अनुसार ट्रिप प्लान करें आप आसानी से कम बजट में अपनी ट्रिप पूरी कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -

* करेंसी को करें चेंज :

यदि आप भी विदेश यात्रा पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले अपनी करेंसी एक्सचेंज करवानी चाहिए जो आपके लिए बहुत जरूरी भी है आप इसके लिए किसी बैंक के ट्रेवल इंटरनेशनल कार्ड का उपयोग भी कर सकते हैं।

* बाली की इतने दिनों की ट्रिप का करें प्लान :

यदि आप भी बाली घूमने का प्लान कर रहे हैं और आप वहां पर अच्छा टाइम बिताना चाहते हैं तो आपको कम से कम वहां पर एक हफ्ते की ट्रिप का प्लान बनाना चाहिए। और यदि आपके पास बजट अच्छा है तो आप इसके आसपास के और भी देशों में घूम कर आ सकते हैं।

* महंगे रिजॉर्ट का ना करें चयन :

बाली की ट्रिप के दौरान आप वहां पर मौजूद महंगे रिजॉर्ट का चयन ना करें। बाली में आपको ऐसे कई होटल मिल जाएंगे जो आपको काफी सस्ते में रहने के लिए उपलब्ध होंगे। इसलिए आप यहां पर महंगे रिजॉर्ट के चक्कर में ना पड़े। क्योंकि यहां की ट्रिप के दौरान आधे से ज्यादा समय घूमने में ही निकल जाता है।

* बाली की ट्रिप के दौरान इन जगहों पर जरूर जाए घूमने :

यदि आपने भी बाली की ट्रिप का प्लान कर लिया है तो आप यह पर माउंट बटुर, तनाह लोट मंदिर, जतिलुव राइस टेरेस जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

Related News