Lipstick Side Effects: अगर आप भी है लिपस्टिक के शौकीन तो जाने इसके साइड इफेक्ट्स, ऐसे करें बचाव
खूबसूरत दिखने में इस्तेमाल होने वाले तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स बाजार में उपलभ्ध हैं,इन्हीं में से एक लिपस्टिक भी है,एक अध्ययन के मुताबिक पता चला है की लिपस्टिक में रंग बनाने के लिए मैंगनीज, लेड और कैडमियम का इस्तेमाल किया जाता है और ये भी माना जाता है कि लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से एलर्जी भी हो सकती है और जिससे शरीर को कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैं, बता दे की लिपस्टिक को लेकर हम आपको डरा नहीं रहे बल्कि सतर्क कर रहे हैं।
एक रिसर्च के मुताबिक होठों में लगाने वाले सौंदर्य उत्पादों में कई केमिकल का इस्तेमाल होता है। इन रसायन में लेड भी शामिल है,होठों पर लगी लिपस्टिक की वजह से लेड मुंह के माध्यम से पेट तक पहुंच सकता है, जिससे पेट संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं और बता दे की लिपस्टिक होठों के जरीए पेट तक पहुंच सकती है, जिससे रक्त में लेड का लेवल बढ़ सकता है।
लिपस्टिक बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले लेड की वजह से यह गर्भावस्था के लिए भी खतरनाक हो सकता है,यह गर्भवती महिला और उसके भ्रूण को नुकसान पहुंचा सकता है।
अगर हम बचाव की बात करें तो लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर एक बेस जरूर लगाएं,इसके लिए आप कन्सीलर का इस्तेमाल कर सकते हैं।यह होठों और लिपस्टिक के बीच एक परत बना देता है, जो लिपस्टिक के साइड इफेक्ट से बचाता है।और हमेशा हर्बल लिपस्टिक का चयन करें।