Lips Care: मुलायम और खूबसूरत होंठों के लिए अपनाएं ये देसी नुस्खे, दूर होगी हर परेशानी
आप अपने चेहरे और बालों का पूरा ख्याल रखती हैं, लेकिन अक्सर इस बीच अपने होंठों के बारे में भूल जाती हैं जबकि इन्हें खास केयर की जरूरत होती है। लेकिन आपको बता दे कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिनसे आप अपने होंठों की सही देखभाल कर सकती हैं और पा सकती हैं सॉफ्ट लिप्स।
1. रात में सोने से पहले हल्का बटर लें और इसे होंठों पर लगाकर अच्छी तरह मालिश करें। ऐसा एक हफ्ते तक हर रोज करें। आप चाहे तो इसके साथ हल्का शहद मिलाकर इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।
2. अगर आप भी काले होंठों से परेशान हैं, तो बादाम तेल और नारियल तेल मिलाकर लगाएं। इसके लिए कुछ दिनों तक सोने से पहले इन दोनों को समान मात्रा में मिलाकर होंठों पर लगाएं। सुबह धो लें।
3. कई बार होंठों के किनारे रूखे होकर फट जाते हैं। इसके लिए आप दिन में दो से तीन बार इस हिस्से में दूध की मलाई लगाएं। इसके अलावा, आप बर्फ से इसकी सिकाई करें।
4. तीन से चार गुलाब की पंखुड़ियों को रातभर दो बड़े चम्मच दूध में भिगोकर रख दें। सुबह उठकर इसे मसलकर पेस्ट बना लें। अब इसे होंठों पर लगाकर 5 मिनट तक स्क्रब करें। कुछ दिनों तक ऐसा हर रोज करें।