लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई खूबसूरत बना रहना चाहता है जिसके लिए वह अपनी त्वचा का खास ख्याल रखते नजर आते है चेहरे की खूबसूरती पर किसी भी तरह की कोई गलती करना पसंद नहीं करते है पर कई लोग केवल चेहरे पर ही ज्याद ध्यान देते है जिससे शरीर के बाकी अंगों की ख्ूाबसूरती कम होने लगती है जबकि देखा जाए तो शरीर की सुंदरता उसके सभी अंगों के सुन्दर होने से होती हैं जिससे हर मौके पर खूबसूरत नजर आ सके कई बार देखा गया है की कई लड़कियां चेहरे का तो ध्यान रखती हैं लेकिन उसके आस पास हिस्सों को भूल जाती है जिससे आपका लुक बेहद ही अजीब होने लगता है खासतौर पर चहरे के नीचे गले और गर्दन में झुर्रियां आने लगती है जिसका ख्याल रखना बेहद जरूरी वरना ये समस्या और बढ़ सकती है इसलिए आज हम आपकों कुछ खास टिप्स बताएंगे जिससे आप इस समस्या से छुटकारा पा सके


चेहरे की ख्ूाबसूरती के साथ साथ शरीर के सभी अंगों की ख्ूाबसूरती का ध्यान रखना बेहद जरूरी है ऐसे मेें चेहरे को जो भी ब्यूटी ट्रीटमेंट दे रहे है उसी तरह आप अपनी गर्दन पर इन्हे अप्लाई करे अगर आप एंटी.एजिंग क्रीम या सीरम का इस्तेमाल कर रहे है तो आप इन्हे गर्दन पर भी लगा लें जिससे आपके चेहरे के साथ गर्दन पर भी इसका असर साफ दिखेंगा इसके अलावा गर्दन की खूबसूरती के लिए आप ऑयल फ्री मॉयश्चराइज का इस्तेमाल करें जिससे त्वचा को भी नमी मिलेगी और यह नर्म रहेगी


गर्मी के मौसम में चेहरे के साथ साथ सभी अंगों की खूबसूरती का ध्यान रखना बेहद जरूरी हीै ऐसे में आप धूप से गर्दन की त्वचा को बचा कर रखें अगर आप कही धूप मे जा रहे है तो आप पहले कुछ खास केयर जरूर करें जरूर नहीं की आप ब्यूटी प्रोडेक्ट ही यूज करे आप होममेड प्रोडेक्ट से भी अपनी त्वचा का ख्याल रख सकते हैइसके अलावा आप रोज गर्दन व चेहरे का व्यायाम करें जिससे मसल्स टाइट होते है भरपूर नींद लें और धूम्रपान, तली चीजों व अनहैल्दी फूड्स से दूरी बनाए इससे भी त्वचा अपनी ख्ूाबसूरती जल्द खोने लगती है इस मौसम में भरपूर पानी का सेवन करें

Related News