टेलीविजन धारावाहिक 'देवों के देव महादेव' से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता मोहित रैना इस समय काफी चर्चा में आ गए हैं। मोहित ने हाल ही में अभिनेत्री सारा शर्मा समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। ये सभी लोग मिलकर मोहित के खिलाफ दावा कर रहे थे कि मोहित की जान को खतरा है। जिसके चलते ये मामला दर्ज किया गया है।

सारा का दावा था कि मोहित की हालत भी सुशांत सिंह राजपूत के जैसे हो सकती है और वो खुद को खत्म कर सकते हैं। जिसके बाद मोहित और उनका परिवार आगे आया और कहा कि वो बिल्कुट फिट और ठीक हैं। इस घटना के बाद मोहित मुंबई के बोरिवली कोर्ट पहुंचे थे कोर्ट के आदेश के बाद उनकी शिकायत दर्ज की गई।

मोहित ने सारा शर्मा और उनके तीन दोस्तों प्रवीण शर्मा, आशीव शर्मा और मिथिलेश तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, धमकाने, पुलिस को गलत जानकारी देने और फिरौती मांगने का केस किया है।

Related News