लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में मौका कोई सा भी क्यों न हो हर कोई चाहता है की वह स्टाइल में बने रहे जिसके लिए वह कई तरह के उपाए भी करते नजर आते है आजकल लोगों में जीम का क्रेज बेहद देखा जा रहा है ये बेहद अच्छा भी है क्योंकि जीम जाने से फिटनेस बनी रहती है और शरीर को खूबसूरत लुक भी मिलता है कई लोग अपनी बॉडी को लेकर भी सतर्क रहते है इस समय एथलेजर फैशन भी बहुत ज्याद टै्रंड में है
लड़कियां भी चाहती है की वह जीम आउटफिट में भी बेहद हॉट लुक में नजर आएं ऐसे में एथलेजर यानि ऐथलेटिक्स और मौजमस्ती का मेल माना गया है हर कोई ऐसे आउटफिट पहनना पसंद करता है जिससे वह जीम के समय अपने आपकों कंफ्र्ट भी रख सके और अपने लुक के जरिए बेहद हॉट भी नजर आ सके


ऐसें में घंटों जिम जाकर खूबसूरत बॉडी बनाने के बाद अगर आप हॉट लुक में रहना चाहते है तो आप कुछ खास टिप्स अपना सकते है वैसे भी आजकल सोशल मीडिया पर अपनी सेल्फ ी डालने का शौक आम लोगों को ही नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल को भी खूब पसंद आता है अक्सर आपने देखा होगा की कई बॉलीवुड स्टार जीम के दौरान अपने आउटफिट से हॉट लुक में नजर आते है


ऐसे में जिम में पहने जाने वाले शॉट्र्स को अपना नया फैशन स्टेटमेंट आप बना सकते है अगर आप जीम जा रहे है तो आप ब्लैक आउटफि पहन सकते है जो बोरिंग नहीं है, बल्कि ब्लैक कलर सबसे ज्यादा पसंद भी किया जाता है, आपकों बतादें की यह जितना जिम में हिट है उतना ही बाहर भी होता है इसमें आप बेहद स्लिम नजर आएंगी पर ध्यान रहे ये आपके हिसाब से होनी चाहिए इसके अलावा आप जिम के दौरान वेस्ट और कैजुअल जींस का मेल रखें जिससे आप स्ट्रेस से तो दूर रहेगी साथ ही इससे आपका लुक भी खूबसूरत नजर आएगा इस तरह के आउटफिट आप मार्निग वॉक के दौरान भी कैरी कर सकते है जिम की टी शट्र्स और वेस्ट को जैकेट और जींस के साथ पहनने से आपकों लुक में बेहद स्टाइलिश नजर आएगा


Related News