Lice problem: छोटे से लेकर बड़ों को चैन की नींद नहीं सोने देती है जुएं, इन नुस्खों से करें सिर की जुओं का सफाया
लाइफस्टाइल डेस्क। सिर में गंदगी होने, रोज सिर नहीं धोने के कारण सिर में जुएं पैदा हो जाती है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियां होती है। जुओं के कारण सबसे ज्यादा छोटे बच्चों को परेशानी होती है वह चैन की नींद भी नहीं सो पाते हैं। आज हम आपको जुओं की समस्या से छुटकारा पाने के घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं।
1.जुओं की समस्या से छुटकारा पाने के लिए 8-10 लहसुन की कली और नींबू के रस के साथ मिलाकर पेस्ट बनाकर सिर में लगाकर आधे घंटे बाद सिर को हल्के शैंपू से धो ले। सप्ताह में दो बार इस नुस्खे का इस्तेमाल करने पर धीरे-धीरे सिर की जुए सिर लीख समाप्त हो जाएगी।
2.जुओं की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपने नियमित उपयोग करने वाले शैम्पू में नीम का तेल मिलाकर बाल धो ले और कुछ समय बाद जूँ निकालने वाली कंघी का उपयोग करे। इस नुस्खे का इस्तेमाल करने पर सिर की जुए बाहर आ जाएगी।