लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में सभी लड़किया अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाना पसंद करती है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत ही नहीं बल्कि स्टाइलिश भी नजर आ सके वैसे भी फैशन से अपडेट रहना आज के समय में हर किसी को बेहद पसंद है जिसके लिए वह किसी भी फैशन को छोडऩे की गलती नही करना चाहते है जिसके लिए लड़किया हर समय इस तरह की डे्रस का ज्याद चुनाव करती है तो उन्हे स्टाइलिश और सुंदर दिखने के साथ साथ यूनिक दिखाए जिसकी तलाश में वह रहती है इससे आपकों डिफरेंट लुक तो मिलता ही है साथ ही आप डे्रसिंग स्टाइल में अपडेट भी नजर आती है इस समय में लड़कियों को केप स्टाइल चोली बेहद पसंद आ रही है जिन्हे वह पार्टी आउटिंग या वेडिंग फंक्शन के दौरान जरूर कैरी करती है जिससे वह ख्ूाबसूरत नजर आ सके इसलिए आज हम आपकों बिलकुल लेटेस्ट और स्टाइलिश लुक के लिए केप स्टाइल चोली के बारे में बताएंगेे जो आपकी ख्ूाबसूरती में चार चांद लगा देेंगे आइए जानते है.


किसी खास फंक्शन में जाने की तैयार कर रही है और बेहद खूबसूरत नजर आना चाहती है तो आप लॉन्ग केप स्लीव्ज़ वाली खूबसूरत चोली ट्राई करें जिससे आपको ग्लैमरस मिलेगा, आपकों बतादें की चोली की स्लीव्ज़ पर गोल्डन एम्ब्रॉएडरी वाले होंगे तो ये और भी खूबसूरत लगेगी यहीं नहीं आप पार्टी के दौरान कॉन्ट्रास्टिंग कलर की स्लीव्ज़ वाली चोली भी कैरी कर सकती है जिससे आपके ओवरऑल लुक में चेंज आ जाएगा


कई लड़किया पार्टी के दौरान स्लिम लुक में नजर आना चाहती है अगर आप भी ऐसा ही सोच रही है तो आप सेम कलर की केप चोली पर गोल्डन फ्लोरल डिज़ाइन वाली चोली कैरी करें जिससे लुक बेहद अलग नजर आएगा इसी तरह क्लासी लुक पाने के लिए लॉन्ग केप स्लीव्ज़ वाली चोली बेस्ट ऑप्शन होती है यहीं नहीं लहंगे के साथ डूअल कलर की चोली पहन सकती है अगर आप लहंगा और साड़ी हैवी पहन रहे है तो आप हैवी केप स्लीव्ज़ वाली चोली ट्राई करें इसके ऊपर की तरफ एम्ब्रॉएडरी की जाती है, जो देखने में बहुत खूबसूरत लगती है

Related News