ये बात सही है कि हंसना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है लेकिन हर जगह हंसना सही नहीं है। कई ऐसी जगहें बताई गई है जिन जगह हंसने से व्यक्ति पाप का भागीदार बनता है। आज हम आपको उन्ही स्थानों के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ आपको भूल कर भी नहीं हंसना चाहिए।

श्मशान: अगर कोई व्यक्ति श्मशान में जाकर हंसता है तो उसका यह हंसना 100 पापों के बराबर माना जाता है। क्योकिं एक और जहाँ एक परिवार शोक में डूबा हुआ होता है, वहां पर हंसने से ये उस परिवार के अपमान के समान होता है।

अर्थी के पीछे हंसना: किसी भी मृतक के शोक यात्रा में जाने पर भी नहीं हंसना चाहिए। ऐसे में व्यक्ति और उसके परिवार के लिए अपमान के समान होता है।

मंदिर में भी हंसी ठिठोली करना: हमें किसी मंदिर में भी कभी हंसी-ठिठोली नहीं करना चाहिए। मंदिर में हम भगवान को शांत मन से याद करते हैं इसलिए वहां पर आपको हंसना नहीं चाहिए।

धार्मिक कथा में जाने पर: हमें ऐसे स्थान पर भी हंसी-ठिठोली से बचना चाहिए जहां पर भगवान की कथा हो रही हो। ऐसे में हम ज्ञान की बातें ग्रहण करने से वंचित रह जाते हैं।

Related News