लाफिंग बुद्धा से जुड़ी हैं ये मनचाही मुरादें, जरूर पढ़ें यह रोचक खबर
दोस्तों, आपको बता दें कि जिस प्रकार से भारत में वास्तुशास्त्र है, ठीक उसी प्रकार से चीन में फेंगशुई है। फेंगशुई के अंतर्गत कई ऐसी चीजें आती हैं, जिन्हें घर में रखने से फायदा होता है। इस स्टोरी में हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि घर में रखा लाफिंग बुद्धा किस मनोकामना की पूर्ति करता है।
1- जीवन में प्रेम और पारिवारिक सदस्यों के बीच आपसी तालमेल बढ़ाना हो तो घर में पूर्व दिशा की ओर दोनों हाथ ऊपर उठाकर हंसते हुए लाफिंग बुद्धा को रखें।
2- लेटे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति दुर्भाग्य और दरिद्रता को दूर करने वाली मानी जाती है।
3- धन की पोटली अपने कंधे पर टांगें लॉफिग बुद्धा किसी भी घर या ऑफिस के लिए शुभ माने जाते हैं। अगर आपको काम में सफलता नहीं मिल रही है लेटे हुए लाफिंग बुद्धा आपके लिए फलदायी साबित होंगे।
4- बच्चों के साथ बैठे लाफिंग बुद्धा संतान प्राप्ति के लिए बहुत ही शुभ माने जाते हैं।
5- ड्रैगन लिए लाफिंग बुद्धा घर में रखने से नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं। पारिवारिक सदस्य जादू-टोने या बुरी नजरों के प्रभाव से बचे रहते हैं।
6- नाव पर बैठे लाफिंग बुद्ध को वर्किंग टेबल पर रखें, ऐसा करने से तरक्की के रास्ते खुलते हैं।
7- ध्यान करते हुए लाफिंग बुद्धा रखने से मन को शांति मिलती है, इतना ही नहीं घर या दुकान का माहौल शांतिपूर्ण बना रहता है। काम में मन लगा रहता है।
8- धातु से बना लाफिंग बुद्धा घर में रखने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है तथा निर्णय लेने की शक्ति भी बढ़ती है।