जहां पायल आपको ट्रेडिशनल लुक देती है, वहीं दूसरी तरफ पायल में कुछ ऐसी डिजाइंस भी आती हैं, जिन्‍हें वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ पहन कर आप स्‍टाइलिश और इंडो-वेस्टर्न लुक भी पा सकती हैं।पायल, महिलाओं के सोलह श्रृंगार का एक प्रमुख हिस्सा होने के साथ ही फैशन इंडस्ट्री में बहुत ही ट्रेंडी एक्सेसरीज के तौर पर पॉपुलर भी है। वर्तमान समय में बाजार में पायल के बहुत सारे डिजाइंस आपको बाजार में मिल जाएंगे, जिन्हें आप जींस, पैंट या फिर ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे पायल के ऐसे कुछ खास डिजाइन के बारे में जिन्हें आप जींस के साथ कैरी करके स्टाइलिश लुक पा सकती है। आइए जानते है इन डिजाइन के बारे में विस्तार से -

1. पर्ल पायल डिजाइन :

पारंपरिक रूप से देखा जाए तो पैरों में चांदी की पायल पहनी जाती है। इसमें नग, मीना वर्क और बीड्स वर्क वाली पायल महिलाओं के बीच बहुत फेमस हैं। मगर आप यदि जींस के साथ कुछ ट्रेंडी लुक वाली पायल पहनना चाहती हैं, तो पर्ल डिजाइन वाली पायल पहन कर देखें। आपको छोटे-बड़े पर्ल वाली पायल बाजार में खूब मिल जाएंगी। ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप किस तरह की जींस के साथ कैसी पायल पहनना चाहती हैं, क्योंकि इसमें पायल की हैवी और लाइट दोनों तरह की डिजाइंस आती हैं।

* पायल की सीप डिजाइन:

बाजार में आपको इस तरह की पायल में कई डिजाइंस मिल जाएंगी। अगर आप बोहो लुक चाहती हैं और फ्रिंज डिटेलिंग वाली जींस पहनने जा रही हैं, तो आपको सीप डिजाइन वाली पायल का चुनाव करना चाहिए। मगर इनकी लाइट से पायल भी आपको हैवी लगेगी। साथ ही इस तरह की पायल अगर आप कैरी कर रही है तो आपको फुटवियर का भी चुनाव ऐसा करना चाहिए, जिससे पायल की डिजाइन छुपे नहीं। इसलिए आपको इनकी डिजाइंस का चुनाव करते वक्त थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए।

* मल्टी चेन वाली पायल :

आपको बाजार में मल्‍टी चेन पायल मिल जाएंगी। आपको बता दें कि इस तरह की पायल में आपको जोडिएक साइन वाली पायल भी मिल जाएंगी। आप अपनी राशि के अनुसार भी उन्हें खरीद सकती हैं। फंकी लुक में उपलब्‍ध इस तरह की पायल को आप थोड़ा कस्टमाइज भी करा सकती हैं और अपनी फेवरेट बीड्स या फिर इंग्लिश अल्फाबेट भी उसमें ऐड ऑन करवा सकती हैं। अगर आपका कोई लकी साइन है, तो उसके अनुसार भी आप इस तरह की पायल अपने लिए खरीद सकती हैं। मल्‍टी चेन वाली पायल को आप एंकल लेंथ जींस के साथ पहनेंगी तो वह ज्यादा खूबसूरत नजर आएगी और उसकी सभी लेयर अच्छे से फ्लर्ट होंगी।

Related News