'Facebook' का नाम बदलते ही सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, लोग ले रहे जमकर मजे
सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई समस्या आती ही रहती है। कभी बातों की तारीफ होती है तो किसी की खिल्ली भी उड़ाई जाती है। जो भी हो, यूजर्स उन पर कटाक्ष करते हैं। इसी तरह फेसबुक का नाम बदलते ही यूजर्स मजे लेने लगे हैं. खास बात यह है कि फेसबुक के नए नाम पर ढेर सारे मीम्स, जोक्स और फनी कंटेंट शेयर किए जा रहे हैं। जो आपको हंसाएगा और थोड़ा हैरान भी करेगा।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से फेसबुक का नाम बदलने को लेकर काफी चर्चा हो रही है. लेकिन फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को औपचारिक रूप से इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि फेसबुक का नाम बदल दिया गया है और दुनिया अब इसे 'मेटा' के नाम से जानेगी। जुकरबर्ग ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले दशक में मेटावर्स एक अरब लोगों तक पहुंच जाएगा। जैसे ही जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया पर फेसबुक #Meta का नाम बदल दिया, #Facebook टॉप पर ट्रेंड करने लगा।
After changing name of Facebook #MarkZuckerberg to Instagram & WhatsApp #Meta pic.twitter.com/IqZQsrA5qW — ANKUSH (@Unboxhumour) October 29, 2021
#Facebook Is Now Called #Meta
Yogi ji to #MarkZuckerberg pic.twitter.com/J6SLVrpX6U — Rocky. (@RajveerRVSFan) October 29, 2021
वही हैशटैग यूजर्स को नए नाम पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। कुछ यूजर्स इस नाम को पसंद कर रहे हैं तो कुछ इसका मजाक उड़ा रहे हैं। बता दें कि जुकरबर्ग लंबे समय से फेसबुक को रीब्रांड करना चाहते थे। जहां फेसबुक को न सिर्फ सोशल प्लेटफॉर्म बल्कि मेटावर्स के तौर पर भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए डिजिटल परिवर्तनों को शामिल करने के प्रयास में, उनकी कंपनी को अब नए नाम 'मेटा' के रूप में जाना जाएगा।