जन्माष्टमी पर राशि के अनुसार करें लड्डूगोपाल का श्रृंगार, मिलेगा मनचाहा फल
भगवान कृष्ण के जन्मदिन को 'कृष्ण जन्माष्टमी' के रूप में मनाया जाता है। यह त्यौहार भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है लेकिन इस बार जन्माष्टमी का त्यौहार 2 और 3 सितम्बर को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान कृष्ण के भक्त अपने आराध्य देव को प्रसन्न करने के लिए हर संभव प्रयास करते है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन प्रसन्न होने पर भगवान कृष्ण आपकी हर मनोकामना पूरी करते है। अगर आप जन्माष्टमी के दिन राशि के अनुसार लड्डूगोपाल का श्रृंगार तो आपको मनचाहा फल मिलेगा। जानिये इसके बारे में -
मेष - मेष राशि के जातकों को जन्माष्टमी के दिन सिन्दूरी वस्त्रों से लड्डूगोपाल का श्रृंगार करना चाहिए।
वृषभ - वृषभ राशि के जातक जन्माष्टमी के दिन सफेद रंग के वस्त्रों से लड्डूगोपाल का श्रृंगार कर सकते है।
मिथुन - मिथुन राशि के जातक जन्माष्टमी के दिन हरे वस्त्र से कान्हा का श्रृंगार कर सकते है।
कर्क - कर्क राशि के जातक गुलाबी या लहरिया रंग के वस्त्रों से बाल गोपाल का श्रृंगार कर सकते है।
सिंह - सिंह राशि के लोग महरून रंग के वस्त्रों से जन्माष्टमी के दिन बाल कृष्ण का श्रृंगार कर सकते है।
कन्या - कन्या जातक जन्माष्टमी के दिन हरे वस्त्र से कान्हा का श्रृंगार कर सकते है।
तुला - तुला राशि के लोग जन्माष्टमी के दिन सफेद रंग के वस्त्रों से लड्डूगोपाल का श्रृंगार करें।
वृश्चिक - वृश्चिक राशि के जातकों को जन्माष्टमी के दिन सिन्दूरी वस्त्रों से भगवान श्रीकृष्ण का श्रृंगार करना चाहिए।
धनु - धनु राशि के जातक जन्माष्टमी के दिन पीले रंग वस्त्रों से बाल गोपाल का श्रृंगार कर सकते है।
मकर - मकर राशि के जातक नीले या आसमानी वस्त्र से जन्माष्टमी के दिन बाल गोपाल का श्रृंगार करें।
कुंभ - कुंभ राशि के जातक महरून रंग के वस्त्रों से जन्माष्टमी के दिन कृष्ण जी का श्रृंगार कर सकते है।
मीन - मीन राशि जातक जन्माष्टमी के दिन पीले रंग वस्त्रों से बाल गोपाल का श्रृंगार करें।